Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहीजाम की बहु का बिहार दरोगा में चयन,आईएस बनना चाहती है पूजा

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS:मिहिजाम : अक्सर शादी के बाद लड़कियों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. जिम्मेदारियों के चलते कई लड़कियां नौकरी तक छोड़ देती हैं. लेकिन, अगर ससुराल के लोग और पति का सहयोग मिले तो लड़कियां शादी के बाद भी सफलता का परचम फहरा सकती हैं. जामताड़ा जिले के मिहिजाम छाता डंगाल की पुजा कुमारी की सक्सेस स्टोरी भी कुछ इसी तरह की है. दो दिन पूर्व आए बिहार सब इंस्पेक्टर का परिणाम घोषित किया गया है जिसमे छाता डंगाल के पूर्व चिरेका कर्मी सीपी सिंह की छोटी बहू का चयन होने से परिवार व मुहल्ले में खुशी का माहौल है। पूजा के पति सुधीर कुमार सिंह नोएडा में आयकर विभाग में कार्यरत हैं, पूजा बताती हैं उनके पति ने हमेशा हौशला बढ़ाया और पढ़ाई में सहयोग किया। अब परिणाम सामने है।
पुजा को सेल्‍फ स्‍टडी करना इतना आसान नहीं था.दरअसल पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपने दूधमुंहे बेटे की देखभाल भी करनी होती थी, जो कि बेहद मुश्‍किल था. इसके बावजूद उन्‍होंने हार नहीं मानी। पूजा का मानना है सफल होने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और सेल्फ स्टडी जरूरी है।
आगे पूजा सीविल सेवा की परिक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बन महिलाओं के लिए काम करना चाहती है।