Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम में भारत बंद को लेकर आज बीच सड़क पर बैठे कांग्रेस-जेएमएम एवं राजद

चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बाहर बीच सड़क पर सड़क बंद कर बैठ गये, कहा भारत बंद रहा सफल


ओम प्रकाश शर्मा, आसनसोल/जामताड़ाः (भारतटीवीडाॅट न्यूज)। केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन दिया है। साथ पूरे देश में मिला जुला असर सामने आ रहा है। कोलकाता में रेलवेट्रक पर लोग झंडा और बैनर लेकर बैठ गये हैं। आज मंगलवार को भारत बंद का असर रेल और सड़क व्यवस्था पर दिखने लगा है। मंगलवार को मिहिजाम चित्तरंजन मुख्य मार्ग को कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयुक्त प्रयास से भारत बंद आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया गया। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बाहर बीच सड़क पर सड़क बंद कर बैठ गये। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता हाजी रजाउल रहमान ने बताया कि मिहिजाम इलाके में भारतबंद को पूर्ण समर्थन मिला है। मंगलवार को लगनेवाली हटिया आज बंद है। साथ ही स्कूल, बैंक आदि भी बंद है। यहां के बाजार भी बंद है। सुबह के 11बजे से दोपहर के 3 बजे तक बंद किया गया है लेकिन सभी प्रकार के आवश्यक परिसेवा को चालू रखा गया है ताकि किसी को भी दिक्कते नहीं हो। झामुमो नेता ष्यामलाल हेमब्रम के नेतृत्व में यहां बंद बुलाया गया। मौके पर कांगेस नेता दानिश रहमान, प्रो. कैलास साव, अरूण दास, दिनेश यादव आदि नेता मौजूद थे। वहीं रूपनारायणपुर बस स्टेंड में भी किसान बिल के विरोध में एसयूसीआई ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया जिसके कारण आसनसोल -चित्तरंजन मुख्य मार्ग बाधित रहा।