Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम में झारखण्ड जन जागृति मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ

12दिसंबर से 31जनवरी तक झारखण्ड जन जागृति मंच का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: मिहिजाम के अमोई में झारखण्ड जन जागृति मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संयोजक राकेश लाल जी उपस्थित रहे।
राकेश लाल जी ने कहा कि मिहिजाम नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जल्द ही नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मिहिजाम में साफ सफाई कि समस्या, बिजली कटौती कि समस्या, हॉस्पिटल कि समस्या से हर आम जनता को जूझना पड़ता है। मिहिजाम कि जनता पहले से ही होल्डिंग टैक्स कि समस्या से परेशान हैं। मिहिजाम कि जनता मिहिजाम नगर परिषद में परिवर्तन चाहती हैं।
वहीं राकेश लाल ने कहा कि कल 12दिसंबर से 31जनवरी तक झारखण्ड जन जागृति मंच का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वहीं जिला सदस्यता अभियान को लेकर विनय पंडित एवम बिस्वनाथ शर्मा को जिला सदस्यता प्रभारी बनाया गया। मिहिजाम नगर सदस्यता प्रभारी समसा खातून एवम संजीदा खातून को बनाया गया।
आज इस कार्यक्रम में बिमल हंसदा ने भी अपना विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को संगठन का सदस्य बनाना है। मौके पर जिला महिला मंच कि सदस्य धरा मेहता के साथ मे समसा खातून, रुकसाना खातून, बाबूजन अंसारी, लालमोहन जी, विनय पंडित, हेमलाल मुर्मू, किशन लाल मिर्धा, विश्वनाथ शर्मा, जगरनाथ शर्मा, जितेन मंडल, सुनील हांसदा, रोहित हांसदा,, रेणु देवी, हेमा देवी, मरियम खातून, अभिजीत सिंह के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।