Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम के कुशबेदिया से जुआरियों के 5 मोटरसाइकिलें जब्त

मिहिजाम में जुआ-सट्टे का कारोबार किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा-थाना प्रभारी

आटो रिक्शा पर सवार होकर मिहिजाम पुलिस ने की कारवाई

BHARATTV.NEWS, मिहिजाम। शक्रवार की रात जहां लोग चित्तरंजन में हत्याकांड की चर्चा में मग्न थे वहीं मिहिजाम के कुषबेदिया में सम्पन्न जुआरी अपने वाहनों के साथ जुआ खेलने में मग्न थे। तभी पुश्ट सूचना पाकर मिहिजाम पुलिस ने पुलिस फिल्मी अंदाज में आॅटो रिक्शा में सवार होकर कुशवेदिया पंचायत के धोबीडंगाल पाड़ा में पुलिस टीम गठित कर छापामारी करने पहुंच गयी। लेकिन दविश की भनक लगते ही जुआरीओं ने अपने वाहन को मौके पर छोड़कर जान लेकर मौके से भाग खड़े होने में ही भला समझे। मामले में थाना प्रभारी सुमन कुमार भगत ने बताया कि पक्की सूचना पर वरीय अधिकारी को जानकारी देते हूए यह कारवाई की गयी। मौके से पाँच की संख्या में मोटरसाइकिल व एक साइकिल बरामद किए गये। तथा आठ पैकेट तास भी मिली है। सभी वाहन मालिकों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
फोटो.. बरामद किया गया तास व सामान।
रेड में उपयोग की गयी टेम्पु।