Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

माइक्रो प्लान बनाकर हर हाल में 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश

टीकाकरण को लेकर अपेक्षित प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 23.07.2022 को समाहरणालय जामताड़ा के सभागार में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव (जन अभियान से संबंधित) जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने जिला अंतर्गत चल रहे कोविड टीकाकरण से संबंधित प्रतिवेदन का प्रखंडवार समीक्षा किया।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 अमृत महोत्सव के तहत माइक्रो प्लान बनाकर हर हाल में 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश है। इसके लिए उन्होंने कहा कि चिन्हित योग्य लाभुकों की पहचान कर उन्हें नजदीकी टीका केंद्रों पर बूस्टर डोज का टीकाकरण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कोविन पोर्टल से कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन टीका के दूसरी डोज से आच्छादित लाभुकों को 26 सप्ताह के उपरांत Precaution dose की ड्यू लिस्ट तैयार कर उनका Precaution dose करने हेतु निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल निर्धारित टीका हेतु लक्ष्य 5 लाख 38 हजार 98 के विरुद्ध 5 लाख 7 हजार 869 को प्रथम डोज तथा 3 लाख 28 हजार 462 को द्वितीय डोज दिया गया है। उसी तरह 15 से 17 आयु वर्ग में निर्धारित लक्ष्य 57545 के विरुद्ध 26133 को प्रथम एवं 14779 को द्वितीय खुराक दिया गया है वहीं 12 से 14 आयु वर्ग में निर्धारित लक्ष्य 38446 के विरुद्ध 18554 को प्रथम डोज तथा 8319 को द्वितीय डोज दिया गया है।
वहीं प्रिकॉशन डोज को लेकर एचसीडब्ल्यू, एफएलडबल्यू, 18 प्लस तथा 60 प्लस हेतु मिले निर्धारित लक्ष्य को लेकर अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर लोगों को कोविड टीका लेने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कोविड टीका महा अभियान और हर घर दस्तक अभियान की भी समीक्षा किया।

बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम, बचाव तथा समुचित नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने तथा फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन एंड कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनुपालन किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आक्सीजन बेड, कंसंट्रेटर, दवा आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा करने तथा आगामी 60 दिनों के लिए आकलन कर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा रूटीन टीकाकरण की भी समीक्षा की एवं उचित दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम, डीपीएम संगीता लुसीवाला ,वीसीसीएम अंतेश आनंदएक्का सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।