Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मां मनसा पूजा के लिए फूल लेने के दौरान युवक की मृत्यु

झारखंड से बंगाल कमल फूल तालाब में तोड़ने आया था

आसनसोल / रूपनारायणपुर: रविवार शाम रूपनारायणपुर पुल से सटे भू राजस्व विभाग कार्यालय के पास एक छोटे से तालाब में एक दुखद घटना हुई। मिहिजाम के रायपाड़ा में रहने वाले 30 साल के मुकेश रॉय फूल लेने के दौरान डूब गए। पता चला है कि मां मनसा पूजा के अवसर पर मुकेश रॉय अपने एक मित्र के साथ तालाब में कमल के फूल लेने गए थे। लेकिन वह तालाब से उठ नहीं सका। उनके दोस्त ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से रूपनारायणपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय मुकेश का शव बरामद किया गया और उसे शव परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है की कंगोई के रायपाड़ा में मुकेश के घर मनसा पूजा का आयोजन किया गया ह। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।