BHARATTV.NEWS,CHITRA: देवघर जिले के चित्रा थाना अंतर्गत बरमरिया-दमगढ़ा निवासी रूपा देवी (24) की अज्ञात वाहन के धक्के से शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। समझा-बुझाने के साथ मुआवजे की घोषणा करके पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक रणधीर सिंह ने आवागमन चालू कराया
घटना लगभग 4:00 बजे की है । यह घटना उस समय घटी जब तीन बच्चे की मां व गर्भवती महिला अपने घर के सामने गुजरने वाली सारठ बस्ती पालोजोरी सड़क मार्ग के बगल में बर्तन धो रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो उसे कुचलते हुए फरार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन सफेद रंग का था । इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग को जाम कर दिया । जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । साथ सभी थाने को इस घटना बारे में भी सूचना प्रसारित कर दिया गया। वहीं सारठ विधायक रणधीर सिंह भी यहां पहुंचे । मृतिका के पति देवा दास समेत स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। उन्होंने सबों को सांत्वना देकर ढाढस बंधाया। आक्रोशित लोगों को शांत करने के जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, सारठ अंचलाधिकारी वैभव कुमार आदि से दूरभाष पर मुआवजे के लिए बातचीत की।
मुआवजा की घोषणा के बाद टूटी सड़क जाम: विधायक सिंह ने घोषणा किया कि पारिवारिक योजना तहत तीस हजार, अपने वेतन मद से बीस हजार, अंबेडकर आवास, दुर्घटना की एवज में सरकार की तरफ से एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस पर सभी सड़क जाम से हटे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।














