
चित्तरंजन: सीआरएमसी ने किया वर्ल्ड वोमेन्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन
BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। चित्तरंजन रेलवे मेंश कांग्रेस की महिला इकाई ने विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम चित्तरंजन एरिया 2 नार्थ कम्युनिटी हॉल में वीमेंस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने अपने अधिकारों के बारे में जाना। साथ ही बताया गया कि विश्व महिला दिवस की सार्थकता को पूरा करने के लिए महिलाओं को भी रूढ़िवादी बेड़ियो से खुद को मानसिक तौर पर भी आज़ाद करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विभिन्न वर्ग की महिलाओं ने नृत्य, संगीत , कविता आदि से महिलाओं की शक्तियों का वर्णन किया। मौके पर सौ से ज्यादा बच्चों के बीच स्टडी मैटेरियल बांटे गए।
इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, उमेश, मंडल, राजेश झा, शिप्रा बिस्वास, समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। REPORT: PANKAJ /OM














