Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

महाप्रबंधक ने किया पी.सी मुखर्जी विश्रामालय और कार्यालय भवन का उद्घाटन

  कार्य निष्पादन में मिलेगी सुविधा और गति

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन,23.03.2022: सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका ने 22.03.2022 को चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) स्थित पी.सी मुखर्जी भवन अधिकारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया। विश्राम गृह को आधुनिक सुविधाओं के साथ 04 सुइट्स से सुसज्जित कर निर्माण किया गया है।

इसके पश्चात श्री कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका द्वारा लोको असेंबली शॉप संख्या 16 और 19 का नए कार्यालय भवन और एक नई डिस्पैच लाइन का भी उद्घाटन किया गया। इससे चिरेका में इंजनों के उत्पादन की वृद्धि में मदद मिलेगी। इस मौके पर वरीय अधिकारी एवं विभागीय प्रमुख, अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे।