BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा: धनेश्वर सिंह: विंदापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने संथाल हूल को लेकर बीर सिद्धू-कान्हू जैसे महान क्रांतिकारी को याद करते हुए शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यह कार्यक्रम एक छोटे-से गांव सुगनीबासा में किया गया।इस कार्यक्रम में आदिवासी जनजाति मोर्चा के महासचिव अविता हांसदा, विक्रम कुमार, दामोदर राय उर्फ षष्ठी राय उपमुखिया,बादल राय, खगेश्वर पंडित, सहित कई युवा उपस्थित थे।














