आज से शुरु हुआ हल्ला बोल आन्दोलन

भारतटीवी.न्यूज़, जामताड़ा : 26 एवं 27 के दो दिवसीय राष्ट्रीय मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा हड़ताल के समर्थन में देशव्यापी आंदोलन चलाने का जो निर्णय लिए गया। यह हमारे एकता का परिचय है जोकि हमारे चल रहे 5 सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल को समर्थन करते हुए पूरे राष्ट्र को एक एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया। मामले में जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष ऋषि राज, अमरिंदर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संयोजक तरुण कुमार मंडल, सुमन पंडित, अनुराग कुमार दिलीप पांडे, तापस मंडल, साधन घोष, मनोज मंडल, बुद्ध पांडे, रोमानी मोहम्मद सुल्तान , राधेश्याम पंडित आदि ने बताया कि मनरेगा कर्मी गुलाम नही है। सरकार झूठा बयान बाजी कर रही है हमें क्या मिल रहा है केवल मानदेय वह भी अन्य राज्यों से कम ।उसमें भी कटौती की जाती है जिससे घर परिवार चलाना आज की तिथि में कठिन साबित हो रहा है। पिछले दिनों मंत्रियों एवं नरेगा कमिश्नर द्वारा जनता के बीच यह जानकारी दिया गया कि मनरेगा कर्मियों को समाजिक सुरक्षा बीमा ईपीएफ आदि दी जा रही है इसके बावजूद भी यह सब हड़ताल हर वर्ष करते आ रहे हैं। अगर मनरेगा कर्मियों को यह सब मिलता तो हमें हड़ताल की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

इन्हीं झूठी आश्वासन के कारण हम लोग 13 14 वर्षों से उपेक्षित जीवन जीने को विवश हैं। इस महामारी काल में भी निस्वार्थ भाव से देश का सेवा किये । मनरेगा देश की करोड़ों लोगों की जीवन रेखा है ऐसे में मनरेगा कर्मियों को महज चंद पैसों के लिए जीवन को खतरे में डालना पढ़ रहा है । लगातार मनरेगा कर्मी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और उनके परिवार बिखर रहे हैं। हम मनरेगा कर्मियों की दुर्दशा किसी को नजर नहीं आ रहा है। न सरकार को ना ही पक्ष एवं विपक्ष को। मनरेगा कर्मियों की स्थिति गुलामों जैसी ही है जिससे काम तो उस सरकारी कर्मियों से कहीं अधिक लिया जाता है और हमें भरपेट भोजन वस्त्र और आवास भी नसीब नहीं है। इस संविदा ने तीन पीढ़ियों को बर्बाद किया है अब ग्राम ग्राम हल्ला बोल का समय आ गया है। केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही 6% कंडीजेसी का पोल खोल अभियान राज्य भर में चलाया जाएगा जिसके लिए अब सभी को प्रयास करना होगा। हमारे साथ हो रहे शोषण की ढोल नगाड़ों से लोगों को सुनाना शुरू करना होगा। किसी ने सही कहा कि आज भी हम अंग्रेजों के गुलाम हैं यह अफसर एवं नेताओं तथा मंत्री अंग्रेजों के साथ समझौता कर 99 वर्ष का लीज पर शासन चला रहे हैं जिसके तहत आज मिनिमम बेच एक्ट समान काम का समान वेतन सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, हाई कोर्ट का संज्ञान मानवाधिकार आयोग आदि केवल सुनने एवं पढ़ने के लिए ही है ।

सरकार इन्हें लगातार अपमानित कर रही है सरकार कोई भी नियम कानून को यह कह के टाल देती है की यह आपके या मनरेगा कर्मियों के साथ लागू नहीं होती है अतः ग्राम ग्राम हल्ला बोल कर शिवा अब कोई रास्ता नहीं है इसलिए हमें जागृत होना है और जनता को भी जागृत करने की आवश्यकता है जिसके तहत कल से ही कोरीडी ग्राम नारयणपुर प्रखंड से हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत आज बेना ग्राम के मैदान में हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया है। यह कार्यक्रम मनरेगा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में की गई है जिसमें जिले के समुचित मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया।















