Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मधुपुर स्टेशन पर 23 अप्रैल को घटित अवांछित घटना के संबंध में जाँच रिपोर्ट

भ्रामक सूचना का प्रतिवाद करती है, जिससे भारतीय रेल की छवि धुमिल

BHARATTV.NEWS, आसनसोल,28 अप्रैल,2022: 24 अप्रैल को कुछ स्थानीय समाचार-पत्रों ने मधुपुर स्टेशन पर लगभग 15.45 बजे रेलवे मजिस्ट्रेट के विशेष टिकट जाँच कार्यक्रम के दौरान घटित एक अवांछित घटना (अर्थात् एक यात्री को रेलवे कर्मचारी द्वारा धकेल दिया गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया) के संबंध में समाचार छापा है।

इस मामले को लेकर एक जाँच समिति गठित की गई और रेलवे की जाँच-पड़ताल से यह पता चला है कि 03676 मेमू पैसेंजर जब मधुपुर स्टेशन पर रुकी, तो इस ट्रेन के महिला डिब्बे से पुरुष यात्रियों को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा रोका (डिटेन किया) जा रहा था, इससे दहशत में आकर एक यात्री ट्रेन के विपरीत दिशा की ओर कूद पड़ा। बाद में वह यात्री फिर से उसी डिब्बे में चढ़ा और चिकित्सा सहायता की याचना की। उक्त यात्री को पैर में लगी चोट के लिए स्थानीय तौर पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई और बाद में आगे की चिकित्सीय जाँच हेतु आरपीएफ द्वारा उसे स्टर्लिंग अस्पताल, आसनसोल ले जाया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त यात्री को धकेले जाने अथवा पैर में गंभीर चोट का कोई प्रश्न नहीं उठता है। डिजिटल निगरानी की रिकॉर्डिंग से स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि यात्री ने स्वयं डिब्बे के विपरीत दिशा (ऑफ साइड) में छलांग लगाई और फिर से उसी डिब्बे में चढ़ गया। उसके पैर में मामूली-सी चोट आई थी और रेलवे में अपनी सेवा देने हेतु सहायता के लिए हाथ बढ़ाई। रेलवे इस मामले में गलत बयानी/भ्रमित करने वाली सूचना के विरुद्ध आपत्ति उठाते हुए उपर्युक्त समाचार-पत्रों में प्रकाशित ऐसी किसी भी अन्य भ्रामक सूचना का प्रतिवाद करती है, जिससे भारतीय रेल की छवि धुमिल हुई है। NOTE: FILE PHOTO