Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मधुपुर में रेलकर्मियों के लिए आयोजित हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ

आसनसोल, 10 फरवरी, 2020. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार हेतु समय-समय पर रेलकर्मियों के लिए ‘हिंदी कार्यशाला’ का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में मधुपुर स्‍थित विभिन्‍न रेल कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों के लाभार्थ 10.02.2020 से 14.02.2020 तक पाँच दिवसीय ‘हिंदी कार्यशाला’ का आयोजन किया गया है। इस कार्याशाला का उद्घाटन डॉ. मधुसूदन दत्‍त, राजभाषा अधिकारी, पूर्व रेलवे/आसनसोल द्वारा माँ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण के साथ संपन्‍न हुआ। इस पाँच दिवसीय ‘हिंदी कार्यशाला’ में रेलकर्मियों को सरकारी कामकाज में हिंदी की सहजता के साथ प्रयोग तथा उनकी झिझक दूर करने हेतु विभिन्‍न हिंदी विषयक रूपों पर व्‍यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।  साथ ही, इसमें प्रधान कार्यालय/पूर्व रेलवे/कोलकाता एवं अन्‍य कार्यालयों से व्‍याख्‍यान देने हेतु अतिथि वक्‍तागण भी आएंगे। इस अवसर पर श्री एस.के. सिन्‍हा स्‍टेशन प्रबंधक, मधुपुर भी उपस्‍थिति थे तथा श्री पुरुषोत्‍तम कुमार गुप्‍ता, कनिष्‍ठ अनुवादक ने आयोजन संबंधी कार्य में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।  Attachments area