मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-जसीडीह सेक्शन का निरीक्षण किया
आसनसोल : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने गुरूवार को विद्यासागर स्टेशन का निरीक्षण किया और मदनकट्टा और जोड़ामो स्टेशनों के बीच प्रमुख पुल संख्या 603 का पूरी तरह से निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आज (18.06.2020) मधुपुर स्टेशन स्थित स्टेशन के विकासमूलक कार्यों और स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पॉइंट एवं क्रॉसिंग संख्या 105बी और 104ए का निरीक्षण किया और इस सेक्शन के अपेक्षित उन्नयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। सरकार ने आसनसोल-झाझा सेक्शन में जसीडीह स्टेशन और इसके सर्कुलेटिंग क्षेत्र, विकासमूलक कार्यों की प्रगति, नए सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकासमूलक कार्यों की प्रगति, संरक्षा पहलुओं/मदों, जसीडीह स्टेशन पर स्वच्छता, यात्री सुख-सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने विकास मूलक कार्यों और नवीकरण के कार्यों को समय पर पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया। श्री सरकार ने स्पेशल ट्रेनों के अनुरक्षण और समुचित स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन, संरक्षा और परिचालनिक सुविधाओं इत्यादि हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने ट्रैक की स्थिति की जांच करने हेतु आसनसोल से जसीडीह सेक्शन के बीच विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण का संचालन किया। बाद में, उन्होंने जसीडीह-आसनसोल सेक्शन का भी विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया।
इस कार्यक्रम में एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, ए.के. पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सी.एम. मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, नीरज वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।। , एन.के. बोस, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे














