Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: चतुर्थ चरण के मतगणना हेतु मतगणना स्थल तथा आस-पास में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चतुर्थ चरण का चुनाव दिनांक 27.05.2022 ( जामताड़ा, नाला एवं कुंडहि प्रखण्ड) को संपन्न होने के पश्चात् कल दिनांक 31.05.2022 को प्रातः 08.000 बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में मतगणना की तिथि निर्धारित है। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल तथा आस-पास पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि निर्धारित मतगणना तिथि को प्रातः 06.00 बजे स्थल पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संचारण के लिए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें। साथ ही कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें।