BHARATTV.NEWS,JAMTARA: पिछले १३ सितम्बर २०२३ को दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धरमपुर में रूपया को मंत्र शक्ति एवं सिद्धि के द्वारा तीगना करने के नाम पर 40,000 /-रू० ठगी कर भाग जाने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे कल दिनांक 24.09.2023 को ठगी के शिकार व्यक्तियों के द्वारा देख कर पकड़ लिया गया एवं पुलिस को सुपूर्द किया गया। इस संबंध में इस संबंध में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया की नारायणपुर थाना कांड सं०-76/2023, दिनांक 24.09.2023 धारा406 / 420 / 34 भा०द0वि0 के अन्तर्गत उक्त दोनों व्यक्ति हरियाणा निवासी (1) राहुल शर्मा,उम्र करीब 25 वर्ष, पिता जय भगवान शर्मा, पता-सेक्टर 62, बल््लभगढ़, थाना सदर थाना,जिला न्यु फरीदाबाद (हरियाणा) एवं (2) पवन शर्मा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता बिनोद शर्मा,पता-सुभाष कॉलोनी, थाना आदर्शनगर, जिला- फरीदाबाद (हरियाणा) के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।
मंत्र शक्ति एवं सिद्धि के द्वारा रूपये को तीगना करने वाले बाबा धराया














