Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने लघु जल संसाधन मंत्रालय एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया

पटना 18 नवंबर 2020 बुधवार : हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने 18 नवंबर 2020 (बुधवार) को 11:00 बजे लघु जल संसाधन विभाग एवं 12:00 बजे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का पदभार ग्रहण की l
लघु एवं जल संसाधन मंत्रालय की ओर से श्रीमती शैलजा शर्मा संयुक्त सचिव सहित सभी विभागीय पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री का स्वागत बुके देकर किया और विभागीय कार्यों की जानकारी दी।
माननीय मंत्री संतोष कुमार सुमन ने लघु जल संसाधन मंत्रालय एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ कि जिस विश्वास के साथ हमें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुझे दो मंत्रालय का दायित्व सौंपा है, मैं अपने कुशल कार्यों द्वारा उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा l
बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दोनों विभागों के पदाधिकारियों के साथ भी मंत्रणा की और विभाग के कार्यों जानकारी ली l
बिहार सरकार के माननीय मंत्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा मंत्रालय के पदभार ग्रहण करते समय हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान, राजेश पांडेय, कमलेश सिंह, अमरेंद्र त्रिपाठी, दीपक कुमार, अनिल रजक, रविंद्र शास्त्री, फैज सिद्धकी आदि नेता भी मौजूद थे ।

मंत्रालय पद भार सम्भालने के बाद, मननीय मंत्रि, लघु सिचाई एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्रि श्री संतोष कुमार सुमन जी परिवार में सबसे पहले अपनी बहन बहनोई(ई0 देवेन्द्र माँझी) हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मखदूमपुर विधानसभा के उम्मीदवार के घर, राजेन्द्र नगर, पटना पहुचें जहाँ उनकी भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी सहब भी मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले यहीं अपने बेटी- दामाद के घर आए थे।