ओम प्रकाश शर्मा, गया : गया जिले में बहुप्रतीक्षित तपोवन महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ माननीय मंत्री, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार सह सांसद श्री जीतन राम मांझी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद की माननीय अध्यक्षा, शेरघाटी के माननीय विधायक और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी डॉ. त्याग राजन एस.एम. ने समारोह को संबोधित करते हुए तपोवन की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह स्थान महात्मा बुद्ध की तपस्थली और ब्रह्मा के चार पुत्रों की तपस्या का साक्षी है। प्राचीन धर्मग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है, और यहां के गर्म जलकुंडों में भगवान श्रीकृष्ण, रुक्मिणी और महात्मा बुद्ध के स्नान का उल्लेख भी प्रसिद्ध है।
हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले को अब राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त है। सरकार द्वारा तपोवन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जलकुंडों के सौंदर्यीकरण, जन सुविधा केंद्र, पार्किंग और चारदीवारी सहित लाखों की लागत से कई संरचनात्मक विकास किए गए हैं। साथ ही करोड़ों की लागत से डाक बंगले का नवीनीकरण कर इसे आधुनिक होटल में परिवर्तित किया जा रहा है।
तपोवन महोत्सव 2025 ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया है, बल्कि इसे एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।














