BHARATTV.NEWS: आसनसोल, 01 नवंबर, 2022: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने आज 01.11.2022 को आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन के बॉक्सएन डिपो, रनिंग रूम, अंडाल रेलवे अस्पताल, क्रू लॉबी, डीजल शेड और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया ।

श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक ने अंडाल डीजल शेड का निरीक्षण किया और शेड को कबाड़ मुक्त बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
श्री शर्मा ने रनिंग रूम और अंडाल क्रू लॉबी का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई, स्टाफ सुविधाओं के सुचारू संचालन, सभी रजिस्टरों आदि की जांच की तथा क्रू प्रबंधन प्रणाली के कामकाज की जांच की गई।
श्री शर्मा ने अंडाल रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम, पुरुष, महिला और बच्चों के वार्डों की जांच की और लिनन की धुलाई के बारे में जानकारी ली तथा उपलब्ध सुविधाओं के कामकाज की जांच की.
श्री शर्मा/ मंडल रेल प्रबंधक ने बॉक्स-एन डिपो/अंडाल का भी निरीक्षण किया और साइट पर भविष्य के शेड विस्तार प्रस्तावों की समीक्षा की। इससे पहले, श्री शर्मा ने प्रस्तावित गैर-इंटरलॉकिंग परियोजना कार्यों की समीक्षा के लिए अंडाल यार्ड का निरीक्षण किया।
श्री एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री सचिन सुमन/व.मंडल इंजी.(समन्वय), श्री एस.पी.यादव/व.मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजी., श्री अजय कुमार/व.मंडल बिजली इंजी/सामान्य, श्री ए.के.डिंडा/व.मंडल बिजली इंजी/परिचालन और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी इस निरीक्षण कार्यक्रम में मौजूद थे।















