Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक ने अंडाल में समन्‍वय बैठक की

आसनसोल, 06 फरवरी, 2020 सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने अंडाल यार्ड में यार्ड विलंबन को कम करने, ट्रेन परिचालन की गतिशीलता में सुधार और अंडाल डीजल शेड के आउटपुट में सुधार से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श करने हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ आज (अर्थात्‍ 06.02.2020 को) एक समन्‍वय बैठक की।एक अन्‍य अवसर के अंतर्गत आज अंडाल स्‍थित गीयर ग्राउंड में यांत्रिक / डीजल विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद समागम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विभिन्‍न खेलकूद प्रतिस्‍पर्धाओं में लगभग 375 कर्मचारीगण एवं उनके पारिवारिक सदस्‍यों सहित उनके बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया। स्‍पोर्ट्स समागम में सफल प्रतिभागियों को श्री सरकार/मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक ने पुरस्‍कार प्रदान किया। कर्मचारियों एवं अधिकारियों में स्‍पोर्ट्स संस्‍कृति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से एक मैत्रीपूर्ण फूटबाल मैच का भी आयोजन किया गया। कौशलेन्‍द्र कुमार – वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर(समन्‍वय), श्री ए. कुमार – वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्‍य), श्री एस. चक्रवर्ती – वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक – श्री एस. बिश्‍वजीत – वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, श्री सी.एम. झा – वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, श्री मनीष – वरिष्‍ठ वित्‍त प्रबंधक, श्री खुर्शीद अहमद – वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण वितरण), श्री कौशिक दत्‍त – वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर/डीजल/अंडाल एवं अन्‍य अधिकारीगण भी अंडाल में आयोजित इसबैठक एवं स्‍पोर्ट्स प्रतिस्‍पर्धा में उपस्‍थित थे।