Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने रोड अंडर ब्रिज सं.533 का निरीक्षण किया

आसनसोल, 08 जनवरी, 2021 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे/आसनसोल ने आज (08.01.2021) सेनरेले रोड, आसनसोल पर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) सं.533 के उन्‍नयन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्‍यक निदेश दिया तथा उन्‍नयन व अन्‍य संबंधित कार्यों को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया। अजय कुमार/वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सा.) और श्री बिकाश कुमार/मंडल इंजीनियर-। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ थे। 

DRM/ASANSOL INSPECTS ROAD UNDER BRIDGE NO. 533

Asansol, 08 January, 2021: Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, Eastern Railway Asansol Division inspected up-gradation work of Road Under Bridge(RUB) No.533 on Senraligh Road,  Asansol today (08.01.2021) and gave necessary instruction to the concerned officer and instructed to complete up-gradation and other related work expeditiously.
Shri Ajay Kumar/Sr.DEE/G and Shri Bikash Kumar/DEN-I accompanied with DRM in this inspection.