आसनसोल, दिसंबर 04, 2020 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने 04.12.2020 को दुमका स्टेशन से कोयले की लोडिंग चालू करने हेतु गुड शेड्स के कामकाज के विकास और विस्तार कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को प्रस्तावित विस्तारित कार्य को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित शाखा अधिकारियों को अपने हिस्से के कार्य को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया ताकि जनवरी, 2021 के पहले सप्ताह से कोयले की लोडिंग पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जा सके। मंडल रेल प्रबंधक ने इसके साथ ही दुमका के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय और स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार को हाइलाइट करते हुए मास्क के अनिवार्य उपयोग के साथ-साथ सामुदायिक दूरी बनाए रखने तथा बारंबार हाथों को सैनिटाइज करने संबंधी दिशा-निर्देश को मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया। इसी क्रम में श्री सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने दुमका स्टेशन पर संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का भी निरीक्षण किया. श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, श्री एस. चक्रवर्ती – वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री ए.के. पालडिया – वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री नीरज वर्मा – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।, श्री चित्तरंजन झा – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अजय कुमार – वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, श्री सी.एम. मिश्रा – वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री एस. विश्वजीत – वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी इस निरीक्षण-कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के दुमका साइडिंग के कामकाज के प्रगति का निरीक्षण किया















