BHARATTV.NEWS: आसनसोल, जुलाई 18, 2022 : परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को स्मरण करने के क्रम में आसनसोल स्टेशन केंद्र पर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य यथा – स्वर्गीय शीतल सिंह (स्वतंत्रता सेनानी) की पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी और स्वर्गीय हृदय कृष्ण चक्रवर्ती (स्वतंत्रता सेनानी) की पत्नी श्रीमती सती रानी चक्रवर्ती की उपस्थिति में आज (18.07.2022) “आज़ादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों” के उत्सव के आइकॉनिक सप्ताह (18 जुलाई – 23 जुलाई, 2022) का स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा प्रस्तुत स्काउट बैंड, देशभक्ति गीत, देशभक्ति स्किट कार्यक्रम के जरिये शानदार तरीके से उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान जब वे एक शिक्षक थे, तो सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण 1942 में उन्हें सेंट्रल जेल में कारावास दिया गया। रिहा होने के के बाद भी उन्होंने अपनी राष्ट्रीय गतिविधियों को जारी रखा। जबकि स्वर्गीय हृदय कृष्ण चक्रबर्ती एक होमियापैथीक डॉक्टर थे, जिन्हें जेल में बंद स्वतंत्रता सेनानियों को संवेदनशील सूचनओं के आदान-प्रदान करने के लिए तमलुक जेल और मिदनापुर सेंट्रल जेल में कैद किया गया था।
आसनसोल स्टेशन सेंटर पर उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्काउट बैंड वादन, देशभक्ति गीत और देशभक्ति स्किट की सराहना की। स्किट ने हमें उस बलिदान की सफलतापूर्वक याद दिलाई, जो हमारी पिछली पीढ़ी ने हमारी स्वतंत्रता में योगदान के लिए दिया है।
श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने श्रीमती सुमित्रा देवी एवं श्रीमती सती रानी चक्रवर्ती दोनों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य की उपस्थिति में श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने अपने भाषण में कहा कि ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय रेलवे और सशस्त्र संघर्ष अविभाज्य रूप से जुड़े हुए हैं। श्री शर्मा ने ब्रिटिश सरकार के अधीन लोगों की दयनीय स्थिति को दर्शाने वाले नाटक के प्रदर्शन की सराहना की। इस संदेश को जन-जन में प्रसारित करने के लिए भारतीय रेलवे आइकॉनिक सप्ताह मना रहा है।














