Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा आसनसोल-आंडाल सेक्शन का निरीक्षण

आसनसोल: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने (08.08.2022) डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के प्रबंध निदेशक श्री रवींद्र कुमार जैन के साथ पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल और अंडाल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने श्री जैन/एमडी/डीएफसीसीआईएल के साथ नई आरपीएफ बैरक, अंडाल में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के लिए अपनी जमीन गवाने वाले प्रभावित  व्यक्तियों के लिए एक कौशल विकास परियोजना का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। प्रभावित व्यक्तियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कम्प्यूटर, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने आरपीएफ बैरक परिसर में आयोजित सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ अंडाल यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया.

श्री एस.बी. सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री कौशलेंद्र कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, श्री एस.पी. यादव/ वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री खुर्शीद अहमद, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी, श्री सी.एम.मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारी, तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।