Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा आसनसोल-धनबाद सेक्शन एवं बहु-विषयी क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, भूली का निरीक्षण

OM SHARMA, आसनसोल, 07 फरवरी, 2022: पूर्व रेलवे, उच्च संरक्षा मानक लक्ष्यों का अनुपालन करने के लिए संरक्षा पहलुओं को अत्यधिक महत्व देता है। इस संबंध में श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने आज (07.02.022) आसनसोल-धनबाद सेक्शन के कुल्टी, मुगमा, कालूबथान, छोटा-अंबोना स्टेशनों और बहु-विषयी क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (एमडीजेडआरटीआई)/भूली का निरीक्षण किया. परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल ने संरक्षा से संबंधित पहलुओं जैसे समपार फाटक, ट्रेन संचालन में संरक्षा से संबंधित विभिन्न रजिस्टरों, सावधिक पुनश्चर्या पाठ्यक्रम और ट्रेन चलाने वाले कर्मचारियों के पीएमई (आवधिक चिकित्सा जांच) रजिस्टरों तथा पैनल रूम का निरीक्षण किया। छोटा अंबाना में, मंडल रेल प्रबधक ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की औचक जांच की और उनसे बातचीत की और संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इससे पहले, मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-धनबाद सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।

        इसके साथ ही, श्री शर्मा ने बहु-विषयी मंडल क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (एमडीजेडआरटीआइ)/भूली का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की। प्राचार्य (प्रिंसिपल), श्री अशोक कुमार ने इस संस्थान में प्रशिक्षण के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल आसनसोल के समक्ष बहु विषयक क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने बहु-विषयी मंडल क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (एमडीजेडआरटीआइ)/भूली के प्राचार्य के साथ यहाँ के मॉडल कक्ष और प्रशासनिक भवनों का भी निरीक्षण किया। अंत में मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल के नेतृत्व में प्रशिक्षु जूनियर इंजीनियर/रेल पथ, सहायक लोको पायलट और गाड़ी लिपिकों को रेलवे में अपनी सेवा में योगदान देने से पहले उनमें संरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बहु-विषयी मंडल क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान /भूली में आसनसोल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा एक प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 275 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ट्रेनों के परिचालन में अपनी भूमिका के बारे में जाना। प्रशिक्षुओं को उनके विभिन्न पहलुओं के बारे में अर्जित जानकारी को साझा करने का अवसर दिया गया। श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और श्री ए.के. दास, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/आसनसोल ने भी संरक्षा के संबंध में संक्षेप में अतिमहत्त्वपूर्ण सलाह दी । 

इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री एस. चक्रवर्ती / वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री ए.के.पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर, श्री ए.के.दास, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अजय कुमार/वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, श्री खुर्शीद अहमद/ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।