Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल अस्‍पताल में सेवानिवृत्त रेलकार्मिकों के लिए ‘उमीद रजिस्‍ट्रेशन बूथ’

सोमवार से शुक्रवार तक 09:00 बजे से खुला रहेगा

आसनसोल, 14 जुलाई,2020. :  इस मंडल के सेवा-निवृत्‍त पेंशनर रेल कार्मिकों की सुविधा के लिए मंडल रेलवे अस्‍पताल /आसनसोल में रजिस्‍ट्रेशन कांउंटर के बगल में 13.07.2020 को एक अलग ‘उमीद सहायता केंद्र’ का शुभारंभ हुआ, जो रेलवे पेंशनरों के ‘उमीद आवेदनों’ को रजिस्‍टर करने और उन्‍हें जमा करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 09:00 बजे से खुला रहेगा कर्मचारी और कल्‍याण निरीक्षकों को क्रमवार आधार पर काउंटर का काम देखने के लिए तैनात किया गया है। कर्मचारी और कल्‍याण निरीक्षकों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट और अन्‍य सुरक्षा संबंधी उपस्‍कर उपलब्‍ध कराये गये हैं।