Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भू अर्जन विभाग के उदासीन एवं ढुलमुल रवैया से ग्रामीणों में भारी आक्रोश: जनसंघर्ष समिति

जामताड़ा :जुम्मन मोड़ से लोधरिया तक बन रहे पीडब्ल्यूडी सड़क में स्थानीय ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण एवं अन्य मुआवजा भुगतान को लेकर चिंता का विषय बन गया है । यह सड़क जामताड़ा जिला और धनबाद जिला को जोड़ने वाली सड़क है ।
चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के सचिव विर्धन मुर्मू ने कहा कि जुम्मन मोड़ से लोधरिया तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण , मजबूतीकरण निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । सड़क के दोनों तरफ पेड़ , दुकान , आवासीय मकान , अहाता , सार्वजनिक संपत्ति एवं सरकारी संपत्ति अधिग्रहण के मामले में भू अर्जन विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान प्राक्कलन में शामिल है परंतु मुआवजा भुगतान हेतु संवेदक द्वारा लगभग डेढ़ महीना पूर्व काम शुरू करने के बाद भी भू अर्जन विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ।
जुम्मन मोड़ चिरूडीह , चैनपुर , चंपापुर , बाबूडीह , बुटबेरिया , घटियारी , बांदोबेड़ा , बहादुरपुर एवं लोधरिया के ग्रामीणों में भू अर्जन को लेकर भारी आक्रोश है ।
विदित हो कि चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के प्रयास से पथ निर्माण विभाग एवं भू अर्जन विभाग को अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया शुरू करने हेतु लिखित आवेदन भी दिया गया है जिस पर अभी तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं करने से ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति है ।
जनसंघर्ष समिति के उपाध्यक्ष मोहम्मद सफीक अंसारी ने कहा कि संवेदक द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क के लिए 50 फीट मापी कर सीमेंट का खूंटा गाड़ कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि संवेदक को भूमि अधिग्रहण मुआवजा की बात कहने पर ग्रामीणों को डरा धमका रहे हैं । रोजाना जेसीबी मशीन को स्थानीय ग्रामीण के अहाता , घर और आवासीय मकान के पास ले जाकर तोड़ने की बात करते हैं । जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो गांव से बाहर खाली स्थानों पर काम करना प्रारंभ करते हैं जो स्थल निरीक्षण कर देखा जा सकता है । ग्रामीणों को सड़क के दोनों किनारे काटे गए पेड़ इत्यादि का भी भुगतान संवेदक द्वारा नहीं किया गया है । पेड़ काटने की मजदूरी प्राक्कलन में शामिल है । समिति के सदस्यों को पथ कार्यपालक अभियंता ने भुगतान होने की बात अपने कार्यालय कक्ष में बताई थी ।
चैनपुर क्षेत्र के स्थानीय भू अर्जन मुआवजा की चर्चा करते हुए सड़क पर भारी आक्रोश के साथ लोग जमा हुए थे जिसमें सरजू मंडल , इमरान अंसारी , प्रकाश मंडल , हेमसोल किस्कू , इंजीनियर रियाज अंसारी , सिराज आलम , दिलीप कुमार वर्मा , मोहम्मद नजम , भीम भंडारी , अकमल अंसारी , शमशेर अंसारी , बलराम मंडल , मुनीलाल किस्कू , लुकमान मियां , सगीर साईं , कामेश्वर रजक , इंजीनियर सज्जाद अंसारी , आशिक अंसारी , अशरफ अंसारी , आकाश मंडल , एनुल साईं , संजय पंडित , अब्दुल कादिर , महेंद्र मंडल , अलीम अंसारी , मुकेश पंडित , मोहम्मद इरफान , एहतेशामुल हक , रिजवान अंसारी , अब्दुल वासे , सद्दाम अंसारी , मनताज अंसारी , किशोर कुमार दत्ता , मकसूद अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे । स्थानीय ग्रामीणों ने यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान कि नियमानुसार प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है ।