पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि डाक विभाग के पास माइक्रो एटीएम/ए.ई.पी.एस की सुविधा है, स्थानीय स्तर पर डाक कर्मियों द्वारा किसी भी बैंक के आधार लिंक खातों से धनराशि का आहरण किया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जिला अंतर्गत 130 डाकघर शाखाओं में यह सेवा दी जा रही है।
भीड़ से बचने के लिए डाकघर से लेन-देन करें















