Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भारत स्काउट गाइड CLW डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया

CHITTARANJAN: अजय नदी तट पर भारत स्काउट गाइड CLW डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने साफ सफाई अभियान चलाया । जिला संरक्षक आयुक्त स्काउट अमित कुमार शर्मा एवं जिला संरक्षक गाइड सोमा खाशनबीस के नेतृत्व मे साफ सफाई अभियान चलाया गया । जिससे जल पर्दूषण ना हो और जलीयजीवो को बचाया जा सके। इस अभियान मे विशाल कुमार सिंह, अमित कुमार, हेमंत कुमार रजक,आदित्य मंडल , मनीष दास,प्रीयांशु राज,कुमारी पिंकी, अदिति मंडल, सोहिनी दास, नेहा कुमारी,अनिसा प्रसाद,रोहित मौर्य, रवि कुमार,राहुल रवानी , अश्वनी त्रिपाठी, मुरारी यादव आदि शामिल थे.