जामताड़ा (फतेहपुर): जामताड़ा जिला के कुण्डहीत मण्डल के प्रथम कार्यसमिति की बैठक भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरूप मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल झा उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत और धारदार बनाने पर विचार किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रभास कुमार हेमरम, जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री हरिसाधन मण्डल, मिडिया प्रभारी कुण्दन गोस्वामी, महिला नेत्री बिटिका झा प्रणव नायक,बामन नायक, केशव चक्रवर्ती,बिमल संयान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।














