Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले एक बैठक आयोजित

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज सोमवार को गांधी मैदान जामताड़ा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आजादी के 75 वर्ष बाद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से द्रोपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर यह विशेष बैठक की गई ।
बैठक में भारत के पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी संथाल प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी मनाते हुए अनुसूचित जनजाति मोर्चा 18 जुलाई से 25 जुलाई तक जिले के अंतर्गत सभी गांव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आभार पत्र देने को लेकर कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई । बैठक की अध्यक्षता जामताड़ाअनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला महामंत्री लालदेव मुर्मू ने की ‌ इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला प्रभारी अविता हांसदा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप हेंब्रम उपस्थित रहे ।एवं इस बैठक में निम्नलिखित सदस्य गण और कार्यकर्ता उपस्थित थे अविता हांसदा, दिलीप हेमरोम, विजेंद्र मुर्मू ,शिव ठाकुर सोरेन,सुखेंद्र टूडू,सुशील हेंब्रोम, लाल हेमरोम ,नारायण मुर्मू, हेला मुर्मू आदि उपस्थित थे । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभारी के रूप में चयन कर उन्हें गांव में और पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

बीस सूत्री कार्यालय का बिधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया

आज प्रखण्ड परिसर फतेहपुर में प्रखण्ड विससूत्री अध्यक्ष श्री परेश कुमार यादव द्वारा बीस सूत्री कार्यालय का बिधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

श्री यादव द्वारा उपस्थित विससूत्री सदस्य एवं समर्थक को विससूत्री के कार्य के वारे में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर प्रखण्ड विससूत्री उपाध्यक्ष श्री वकील सोरेन, सदस्य असीम मंडल, राकेश मंडल,रहीम अंसारी,धनराज किस्कू,अनंत यादव,नरेश मुर्मू,निगाम खान,काशीनाथ यादव आदि उपस्थित थे।

स्टेडियम जामताड़ा में सिद्धू कानू मुर्मू सेवा समिति जामताड़ा द्वारा एक बैठक

आज दिनांक 18 जुलाई सोमवार 3:30 बजे स्टेडियम जामताड़ा में सिद्धू कानू मुर्मू सेवा समिति जामताड़ा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था बैठक की अध्यक्षता सिद्धू कानू मुर्मू सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू ने की बैठक में आगामी दिनांक 9 अगस्त को सिद्धू कान्हू स्थापना दिवस सह आदिवासी दिवस मनाने के संबंध में विशेष चर्चा की गई। REPORT: D. SINGH