Jamtara: चापुड़िया पंचायत के लालूडीह गांव में आदिवासी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सदस्य अमिता हादसा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गुमला के पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव उपस्थित थे ।उनका कार्यक्रम पूरे संथाल परगनार में है उनके साथ संथाल प्रभारी रविंद्र थे ।इस बैठक में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा। फतेहपुर प्रखण्ड प्रमुख किरण बेसरा,जिला अनुसूची जनजाति मोर्चा केजिला अध्यक्ष प्रभाष हेमरम, जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सचिवशिव ठाकुर सोरेन सहित कई भाजपा आदिवासी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि उरांव ने आदिवासियों को भाजपा में शामिल कराने पर जोर दिया तथा वर्तमान हेमंत सरकार की कमियां गिनाई।और भाजपा सरकार के समय किये गये आदिवासी तथा जनहित में किये गये कार्यों को बताया।














