Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

BHARATTV.NEWS;CHITRA: देवघर जिले के चितरा में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर बुधवार को स्थानीय दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के साथ यज्ञ मंडप पर यात्रा का समापन हो गया। इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।


जानकारी हो कि यज्ञ स्थल के बगल स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण से लगभग 6:30 बजे बड़ी संख्या में महिला कुंवारी कन्याएं कलश लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गाजा बाजा के साथ स्थानीय घीया पोखरा पहुंचे। यहां यज्ञाचार्य संजय मिश्र ने विधि विधान से जल मातृका पूजन,पंचांग पूजन की वैदिक रस्मों को पूरा कराया। कलश में जल भरकर मां छिन्नमस्तिका काली मंदिर, ऊपर चितरा, गेस्ट हाउस, नई कॉलोनी, बजरंगबली मंदिर का चक्कर लगाते हुए मुख्य मार्ग से गांधी चौक होकर दुर्गा मंदिर की परिक्रमा कर यज्ञ मंडप सभी पहुंचे। रहा यात्रा का समापन हो गया। इस दौरान यज्ञ भगवान व भगवान भोले शंकर का जयकारा लगाया गया ।

एक दर्जन से अधिक गांवों की महिलाओं व कन्याओं ने लिया हिस्सा: चितरा कोलियरी के रिहायशी इलाकों में रहने वाली महिलाओं व कन्याओं के अलावा लगभग छ किलोमीटर की परिधि में बसे भवानीपुर, बरमरिया, दुधीचुआं, खून, मुर्गाबनी, जमुआ, ताराबाद, सीकदारडीह, जरूवाडीह, तिलैया, छाता डंगाल, चूड़ीकनाली, ठाढ़ी, चिकनियां, नावाडीह आदि की महिलाओं कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा के समापन पर सबों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया। इसके पूर्व गेस्ट हाउस के समीप सबों के लिए शरबत पानी की व्यवस्था की गई थी।

वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ का शुभारंभ: यज्ञाचार्य संजय मिश्र समेत 18 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ यजमान नित्यानंद राय दंपति की मौजूदगी में महायज्ञ का शुभारंभ कराया।

यज्ञ समिति के सदस्य रहे सक्रिय: समिति के संरक्षक सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, अध्यक्ष विवेका नारायण देव, सत्यनारायण राय समेत सौ से अधिक सदस्य सहित आसपास के गांव के युवक सक्रिय रहे।