बिहार चुनाव को लेकर महादलित टोला में NDA की बैठक, मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा
ओम शर्मा ,(भारतटीवी न्यूज़) आमस /गया: बिहार में आगामी चुनाव को लेकर एनडीए की सक्रियता बढ़ गई है। इसी कड़ी में पूर्व मुखिया प्रत्याशी सूर्यदयाल दास और भाजपा नेता जगत सिंह की अध्यक्षता में महादलित टोला, दास टोला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सम्बन्ध में सूर्यदयाल दस ने बताया की वे भाजपा में शामिल होने का पूरी तरह से मन बना लिया है और अब एनडीए के लिए प्रचार में जुट गए हैं। जल्द ही भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनमें फ्री राशन योजना, ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज, हर घर में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, किसानों को ₹2000 किसान निधि, 60 साल के ऊपर वृद्धजनों को पेंशन, और राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब, दलित और महादलित समुदायों को सीधा मिल रहा है।
बैठक में लालू यादव के शासनकाल को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि उनके कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार और जंगलराज का दौर था। लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि एनडीए सरकार विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने जात-पात से ऊपर उठकर एनडीए को समर्थन देने का संकल्प लिया और बिहार में इस बार 200 से अधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में नारायण दास, मोहम्मद इसराइल आलम, जगत सिंह, सुचित यादव, रामोतार यादव, कृष्ण दास, प्रवेश रिकियासन, जतन भुईयां, पूजान भुईयां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।













