रूपनारायणपुर/मिहिजाम। रूपनारायणपुर एवं मिहिजाम क्षेत्र के एसबीआई तथा रूपनारयणपुर स्थित यूको बैंक से पैसा निकालने गये लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं। जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक खुलने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ लग जा रही है। हर कोई पहले पैसा निकालने के चक्कर में बैंक खुलते ही एक दूसरे से सट कर खड़ा हो रहे हैं। रूपनारायणपुर यूको बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई जो सोसल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे थे। वहीं मिहिजाम स्थित स्टेट बैंक के बाहर भी एैसी ही स्थिति थी। कई जागरूक लोगों ने इसकी तस्वीरें अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किये। सालानपुर के भाजपा नेता गोपाल राय ने बताया कि रूपनारायणपुर स्थित यूकों बैंक में महिलायें जनधन खाते से पैसे निकालने आये हैं। देष के लिए प्रधापमंत्री जी ठीक समय पर लाॅकडाउन कर दिये अन्यथा और भी बुरी स्थिति हो सकती थी। बताया कि फिलहाल खाते में पांच-पांच सौ रूपये आये हैं।

















