कुल 83 लोगों का सैंपल टेस्ट किया जिसमें सैंपल टेस्ट में एक व्यक्ति का रिजल्ट पॉजिटिव मिला
BHARATTV.NEWS: जामताड़ा। बुधवार को झिलुआ कैंप में क्या हुआ इस सबंध में कोविड अस्पताल प्रभारी दुर्गेश झा ने बताया कि झिलुआ कैंप में बीते दो दिनों में श्रावणी मेला से बहुत लोग आए थे जो वहां पोस्टेड थे। नारायणपुर प्रखंड द्वारा यहां एक टेस्टिंग ड्राईवर चलाना था चूकिं एनआरएचएम का स्ट्राइक भी चल रहा है जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मी थोड़ा कम थे । इस कारण से हम लोगलोगों को भी नारायणपुर के इस कैंप में आना पड़ा ताकि सुचारू रूप से टेस्ट हो पाए। इस जांच अभियान में हम लोगों ने कुल 83 लोगों का सैंपल टेस्ट किया जिसमें सैंपल टेस्ट में एक व्यक्ति का रिजल्ट पॉजिटिव मिला।

जिसको उदलबनी कोविड.19 अस्पताल भेज दिया गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये थे। इसमें एक सदर अस्पताल स्थित एसआरएल का कर्मी, पुलिस पदाधिकारी के परिवार के 3 सदस्य तथा मिहिजाम से 2 व्यक्ति पति पत्नी संक्रमित मिले थे। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 54 हो गयी है वहीं कुल संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 123 हो गया है। मंगलवार को 7 नये संक्रमित मरीज तथा बुधवार को एक संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। 69 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
वहीं सदर अस्पताल स्थित एसआरएल लैब का एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पूर्व 2 दिन पहले भी एसआरएल लैब से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था जो कोविड.19 अस्पताल में इलाजरत है। डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने एसआरएल लैब को 2 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लैब खोलने पर विचार करने की बात कही गयी है।















