
74 वें स्वतंत्रता दिवस पर इस अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

74वें स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन
BHARATTV.NEWS: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आज़ाद कराने के लिए समर्पण है

पिछले 24 घंटों में 57,381 रिकवरियों के साथ, भारत पहुंच गया सबसे ज्यादा सिंगल डे रिकवरियों के दूसरे रिकॉर्ड 32 राज्यों / यूटी की रिपोर्ट 50 % से अधिक वसूली दर; 12 राज्य / यूटीएस ने राष्ट्रीय वसूली दर 71.17 % से अधिक कर दिया है भारत में तीन-तीन वैक्सींस टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जब वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी तो बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा। इसकी पूरी तैयारियां हैं। हर भारतीय तक वैक्सीन कम से कम समय में कैसे पहुंचे, इसका खाका भी तैयार है: प्रधानमंत्री


एक समय था जब हम बाहर से गेहूं मंगवा कर अपना पेट भरते थे लेकिन हमारे किसानों ने वो कमाल करके दिखाया और आज आत्मनिर्भर भारत बना है: प्रधानमंत्री


आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा: प्रधानमंत्री


देश की अर्थव्यवस्था को covid 19 के प्रभाव से जल्दी बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर 110 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को चिन्हित भी किया जा चुका है: प्रधानमंत्री

बीते वर्ष भारत में एफडीआई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एफडीआई में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल में भी दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं: प्रधानमंत्री


7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए, राशनकार्ड हो या न हो, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई, बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए: प्रधानमंत्री


















