Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: गया के डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण”

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS: गया, 7 अगस्त 2024: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के मद्देनजर गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आज कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होनी है।

गया जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,290 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 8 गशती दंडाधिकारी और 3 जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

डीएम ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना और महावीर इंटर विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने सीसीटीवी, जैमर, फ्रिस्किंग, पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि फ्रिस्किंग पॉइंट और मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही, महावीर इंटर विद्यालय में लाइट और पंखों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया।

डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएं। इस दौरान अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।