Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA:आज दिनांक 12.01.2023 को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त हेतु निर्देश दिया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 23- 24 के लिए लाभुक का चयन ,पौधों का रख रखाव एवं विभाग द्वारा दिए गए समय सीमा सारणी के अनुसार सारे कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। योजना स्थल पर घेरना, जलकुंड एवं पुरानी योजनाओं में इंटरक्रॉपिंग करने हेतु लाभुकों को प्रोत्साहित करने हेतु भी जानकारी दी गई।

आयोजित कार्यशाला में परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम, एनआरएम एक्सपर्ट, श्री अजीत रजवार, जीआईएस मो० जुल्फीकार हुसैन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री टिंकू कुमार, श्रीप्रदीप टोप्पो, सहायक श्री संतोष सिन्हा श्री विपुल सिन्हा,सभी प्रखंडों के बीपीएम, सीएफपी के कर्मी ,आशा एनजीओ के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।