Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिना मास्क के साप्ताहिक हटिया व बाजार में बेखौफ दिखे लोग नही हो रहा है कोविड नियमों का पालन।


मिहिजाम।जामताड़ा।कोरोना का तीसरा लहर काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन लोगों में सतर्कता का काफी अभाव दिख रहा है। 10 जनवरी को आदिवासियों का प्रमुख पर्व सोहराय और सिखों के गुरु गोविंद सिंह को जयंती भी है। इसे लेकर शनिवार को साप्ताहिक हटिया से लेकर खचाखच भीड़ देखी गयी। लोग, पैदल, टोटो, ऑटो, बाइक, साईकल, ट्रेन व दूसरे वाहनों में भरे देखे गए। कोरोना से बेखौफ बिना मास्क के ही लोग घूमते रहे। बाजार में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं और कहीं पर भी सामाजिक दूरी का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है।

जो कोरोना के के संक्रमण औऱ फैलाने में सहायक हो रहा है। इससे सभी लोगों को बचने की काफी आवश्यकता है। शहर के बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सभी जगहों पर काफी भीड़ एकत्रित हो रही है। शनिवार को शहर के सब्जी मंडी एवं चित्तरंजन, मिहिजाम, जामताड़ा में बिना मास्क के लोग काफी संख्या में बाजार में घूम रहे थे। किसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई परहेज नहीं किया जा रहा है। यही माहौल और नजारा सड़क, बाजार, स्टेशन हर जगह देखने को मिला। कुछ लोगों को छोड़ कर ज्यादातर लोग बगैर मास्क के स्टेशनों पर घूम रहे हैं। उसको लेकर कोई रोक-टोक भी नहीं हो रहा है और ना तो इसकी जांच की जा रही है। बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों की संख्या काफी तादाद में है। शनिवार को जामताड़ा प्रशाशनिक अधिकारियों ने कानगोई स्टेट चेक नाका का जायजा लिया औऱ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भीड़ को देखते हुए आम से खास तक काफी सशंकित है। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में लोगों से अपील किया है कि बिना काम के आप लोग घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय मास्क एवं सामाजिक दूरी का पूरी तरह से अनुपालन करें। सघन जांच के लिए सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए सावधानी जरूरी है। कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए जिलेवासियों से अपील है कि मास्क का उपयोग जरूर करें, दो गज की दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोना जरूरी है। सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का दौर चल रहा है। लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, सहयोग करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले लोगों के घर आने का सिलसिला तेज है। उनके साथ कोरोना संक्रमण के भी आने की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि पर जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ सभी व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है।