Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिना पैसा लिए सरकारी महकमा काम नहीं कर रहा, आम जनता परेशान और त्रस्त है : तरुण गुप्ता

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: चलना पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा में काम कर रहे श्यामलाल मुर्मू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ और बरजोरा पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश मुर्मू अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में अपना योगदान दिया। इन सभी लोगों को माला पहनाकर और पार्टी का झंडा हाथ में देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि जब से मैंने आजसू की सदस्यता ग्रहण किया तब से लगातार आदिवासी मूलवासी अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के साथ साथ शहरी आमजन भी बहुत ही बड़ी संख्या में आजसू में अपना योगदान देकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। हम हर समस्याओं के समाधान के लिए जनता के बीच में रहकर उनकी कदम से कदम मिलाकर उन समस्याओं का समाधान करना पार्टी की पहली प्राथमिकता मानती हैं । समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की पहचान और पार्टी की दशा और दिशा पहुंचे इसका प्रयास हम लोग निरंतर कर रहे हैं ।आज जामताड़ा में जिस तरह आदिवासी समाज को दूसरे दल के नेताओं ने ठगने का काम किया और पैसे के बदौलत उन्हें बरगलाने का काम किया है ,जब तक आदिवासी नौजवान राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएगे तब तक जामताड़ा की राजनीतिक फिजा में बदलाव नहीं आएगा ।आज संपूर्ण क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ,बिना पैसा लिए कोई भी सरकारी महकमा काम नहीं कर रहा है, आम जनता परेशान है और त्रस्त है सिर्फ दिखावे के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री बनते हैं और उनके हो समय सबसे ज्यादा परेशानी आदिवासी समाज को उठाने पड़ता है। आज गांव की सरकार बन गई मुझे विश्वास है नए प्रतिनिधि के चयन के बाद जामताड़ा विधानसभा में विकास की किरण में तेजी आएगा ।मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश महतो निमाई सेन, कैलाश पंडित, रमेश पंडित, बंशीधर पांडे ,जगत राय, शिबू तूरी ,जितेंद्र मंडल, शंकर दूरी, सरोज राम के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.