Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिना जाने किसी के बारे में गलत राय न बनाये-वक्ता

चुप है चंदा, चुप है तारे, जन्मा है, जन्मा है जन्मा मसीहा, रात के खामोशी में से गूंजे गिरजाघर

प्रेम, भाईचारा औऱ विस्वास के साथ मना प्रभु येशु का 2021 वां जन्मोत्सव


WWW.BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन: पंकज। प्रभु येशु मसीह के 2021वां जन्मोत्सव शनिवार को क्षेत्र में श्रद्धा, विस्वास, प्रेम औऱ भाईचारे के साथ मनाया गया। माना जाता है आज ही मध्य रात्रि में 2021 साल पहले येरूशलेम के बेथलेहम के एक गौशाले में मदर मरियम ने नन्हे बालक यीशु मसीह को चरणी में जन्म दिया था। जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा मे विश्व कल्याण के लिए सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रार्थनाएं की गई। दुआ मांगी गई। इस अवसर पर कैरोल गीतों में, ‘साल में एक बार लेके दुलार, आवेला रे प्यार ऐ मोरे यार, क्रिसमस में हाय रे क्रिसमस में।, ‘एगो तारा रे बड़ी प्यारा रे झिलमिली, कारे करा थे येशु राजा रे जन्म ले लाई रे झिलमिली’।, चुप है चंदा चुप है तारे, जन्मा है जन्मा है जन्मा मसीहा, रात के खामोशी में,’।, ने समां बांधा। सन्त पीटर चर्च में दक्षिण भारत से आये वक्ता पीयूष कर्मकार ने कहा येशु मसीह ने ही धरती पर आकर परमेश्वर की महिमा के बारे में हमें बताया।

वरना हम परमेश्वर को कभी जान नही पाते। परमेश्वर अपनी योजना के लिए मनुष्यों को खुद चुन लेता है, की किससे कब, कहा क्या करवाना है। हम सब के जीवन मे आनंद, आश्चर्य परमेश्वर ही लाता है औऱ उसकी योजना कभी गलत नही होती है। हम सबके जीवन मे परमेश्वर जो भी काम करता है कुछ पल के लिए हमको लगता है कि शायद ये गलत हुआ लेकिन परमेश्वर की योजना से देंखे तो जो आपके लिए सही था वही हुआ। हम मनुष्य जिन्हें हम नही जानते चाहे वो मानव हो या परमेश्वर सबके के बारे में गलत राय बना लेते है। लेकिन किसी के भी बारे में गलत सोचने या बोलने से पहले हमें उसके बारे में पूरी तरह जानकारी लेकर ही अपनी कोई राय बनानी चाहिए। मौके पर पादरी केबी खालखो ने मसीहियों को प्रभुभोज की आराधना विधियों के साथ रोटी औऱ दाखरस दिया औऱ कहा कि लो खाओ, हमारे प्रभु येशु ख्रीस्त की देह औऱ रक्त जो तुम्हारे लिए दी गयी है, अनंत जीवन के लिए तुम्हारी देह औऱ आत्मा को सुरक्षित रखे। मौके पर लकी ड्रॉ के जरिये एक दूसरे के गिफ्टों क् आदान प्रदान किया गया। औऱ ग्रुप सांग भी प्रस्तुत किये गए।