बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक
BHARATTV.NEWS, निरसा : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार को चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने सभी को बकरीद की बधाई देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था १० जुलाई को होने जा रही बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। वक्ताओं ने कहा कि पर्व के दिन पानी और बिजली की दुरुस्त व्यवस्था हो। सुबह दस बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहे। बैठक में बिजली एवं पेयजल विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति से समिति के सदस्यों में नाराजगी देखी गई। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में आज उनका एक साल पूरा हो गया है। पिछले एक वर्ष में उन्होंने देखा कि क्षेत्र के लोग बहुत ही मिलनसार हैं और आपसी सौहार्द की मिसाल हैं। कहा कि नमाज के दौरान प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी,क्षेत्र में जहां भी सफाई नहीं हुई है वहां सफाई कराई जाएगी,प्रयास रहेगा कि पर्व के दिन सुबह पांच बजे पानी खुलवाने का प्रयास करेंगे।
वहीं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने कहा कि अफवाहों से बचना है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक मेसेज नहीं डाले जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने की और संचालन माणिकलाल गोराई ने किया।














