Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाहर फंसे झारखंड निवासियों की मदद के लिए झारखंड सरकार ने उठाये कदम

इस पहल के तहत् राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे हस्तान्तरित की जाएगी। लाभार्थी को झारखण्ड कोरोना सहायता ऐप पर अपनी आधार कार्ड प्रति, मोबाईल नम्बर और बैंक विवरण प्रदान करना होगा।

भारतटीवी.न्यूज। उपायुक्त सह जामताड़ा जिला दंडाधिकारी गणेश कुमार ने शुक्रवार को जामताड़ा जिले के लोग जो बाहर फंसे है उनसे अपील की है जल्द से जल्द झारखंड कोरोना सहायता मोबाइल ऐप को अवश्य डाउन लोड कर लें ताकि सभी को लाभ दिलाया जा सके। उपायुक्त जामताड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी हैं तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फंसे हुए।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड.19 के प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 03 मई 2020 तक विस्तारित की गई है।
झारखण्ड सरकार ने कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे झारखण्ड के लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए झारखण्ड कोरोना सहायता ऐप की शुरूआत की है। इस ऐप का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपने मोबाईल फोन पर झारखण्ड कोरोना सहायता एप डाउनलोड करना होगा।
ज्ञातव्य है कि इस सहायता का लाभ केवल उन लोगों को दिया जाएगा जो झारखण्ड के निवासी है तथा लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर फंसे है। इस पहल के तहत् राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे हस्तान्तरित की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी को झारखण्ड कोरोना सहायता ऐप पर अपनी आधार कार्ड प्रति, मोबाईल नम्बर और बैंक विवरण प्रदान करना होगा।
एप में मांगे गए विवरण भरने के बाद सबमिट का बटन दबाकर उसे भेजना है। इसके लिए जरूरी कागजात यथा.आधार कार्ड, लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखण्ड में स्थित किसी बैंक में हो। लाभार्थी का फोटोसेल्फी का मिलान आधार डाटा बेस के फोटो से किया जाएगा। एक आधार पर एक हीं रजिस्ट्रेशन होगा। मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी माबाईल एप पर दर्ज करना होगा।
ऐप को http://covid19help.jharkhand.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

जामताड़ा से ओम शर्मा की रिपोर्ट