Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाराबनी विधानसभा क्षेत्र भी नहीं रहा अछूता

मुम्बई से सालानपुर आया युवक निकला कोरोना संक्रमित

ओम प्रकाश शर्मा/मनोतोश भट्टाचार्य। अब आपका आसपास का क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं बचा। यदा-कदा वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित लोग आपके आस पास के क्षेत्र में भी मिलने लगे हैं। अगर कहें कि बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंड बाराबनी तथा सालानपुर प्रखंड भी कोरोना से नहीं बच सका।

बुधवार को सालानपुर ब्लॉक के उत्तरामपुर-जीतपुर ग्राम पंचायत के नेताजी कॉलोनी में हड़कम्प मच गया जब पता चला कि नेताजी कॉलोनी निवासी स्नेहाशीष हाल ही में मुंबई से घर आया था, सरकारी निर्देष के अनुसार अपने घर पर ही रह रहा था। जब उसका परीक्षण किया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट में आज कोरोना पॉजिटिव दिखा और उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा दुर्गापुर साका अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और तेलंगाना की 50 गाड़ियों में, प्रवासी श्रमिकों का आगमान पश्चिम बंगाल में हो रहा है।

स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कोरोना संक्रमित महिला ने चित्तरंजन नगरी में प्रवेश का किया प्रयास

चित्तरंजन। आज तड़के सुबह चित्तरंजन रेल नगरी में कोरोना संक्रमित महिला ने अपने परिजनों के साथ प्रवेश करने का प्रयास किया। हलाकि तीन नम्बर गेट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सजगता की वजह से महिला नगरी में प्रवेश नहीं कर पायी और उसे चिरेका प्रशासन की मदद से दुर्गापुर के साका कोविड अस्पताल में भर्ति कराया गया।

विदित हो कि चिरेका केजी अस्पताल की महिला ड्रेसर को बीते दिन कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ति कराया गया था जहां कोरोना संक्रमित होने की पुश्टि हुई थी उसके बाद उन्हें बीएम बिड़ला अस्पताल से दुर्गापुर के सनका कोविद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन महिला वहां जाने के वजाय उन्होंने एक कार लेने का फैसला किया और सीधे सनका जाने के बजाय चित्तरंजन चले गए।

इससे पहले महिला ने अपने भाई को मामले की जानकारी दी। हिंदुस्तान केबल्स की न्यू कॉलोनी निवासी उसके भाई ने अस्पताल जाने के बजाय उस स्वास्थ्य महिला कर्मी को चित्तरंजन घर आने की सलाह दी तथा एक एम्बुलेंस भाड़े पर लेकर वह रांची मोड़ तक आयी और तीन नम्बर गेट तक पहुंचकर चिरेका नगरी में प्रवेश के लिए अंत तक प्रयास करती रही लेकिन सफल नहीं हो सकी और इस तरह चिरेका नगरी में संक्रमित होने से बचाया जा सका।

चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय को किया गया सेनेटाइज


चित्तरंजन। 33 लोगों को होम कोरोनटाइन के साथ साथ आज से दो दिन के लिए चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय को बंद कर दिया गया है ताकि पूरी तरह से चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय को सेनेटाइज किया जा सके। वहीं चिरेका के सभी सम्भावित इलाके में भी बुधवार से सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया।