Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाराबनी में स्क्रीन पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने देश के गृहमंत्री को सुना


बाराबनी/आसानसोल। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित किया गया। वर्चुअल रैली के जरिए ममता सरकार की खामियों को भाजपा ने गिनाया। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के नुनी मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में भी बड़ी संख्या में भाजपा के युवा समर्थकों ने गृहमंत्री के भाषण को सुना इसके लिए कार्यालय में प्रोजेक्टर के सहारे बड़े पर्दे पर लोगों ने गृहमंत्री तथा अपने इलाके सांसद बाबुल को सुना।

इस सबंध में भाजपा के युवा नेता अरिजीत राय ने बताया कि बंगाल के युवाओं में जागृति आ गई है। गृहमंत्री ने कहा है उसका हमलोग पालन करेंगे। बंगाल को एकबार फिर से सोनार बांग्ला बनाने का निर्णय हमारे शीर्ष नेताओं ने लिया है। कहा कि कोरोनाकाल और लाॅकडाउन के बीच भले ही नेता, मंत्री किसी बड़े मैदान में विराट सभा का आयोजन नहीं कर सकते हों लेकिन इस दौरान डीजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर बंगाल की भाजपा आम लोगों तक असानी से पहुंचने में सफल होती दिख रही है।

देष के गृह मंत्री तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह अलग-अलग मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर 11 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संवाद स्थापित किया। अमित शाह कम से कम 65,000 बूथों में कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे रूबरू हो हुए।

साथ ही करीब 25 हजार वॉट्सएप ग्रुपों के माध्यम से अपना संदेश पहुंचाया। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उनको मोबाइल नंबर दिया गया था जिसके जरिए रैली को लोगों ने उन्हें सुना। हर मंडल में कुछ एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी।इस रैली में बंगाल बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल रहे