
NALA: नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाला प्रखंड के टेसजोरिया, कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी एवं फतेहपुर प्रखंड के बामनडीहा में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। सभी उपस्थित ग्रामीण व छात्र छात्राओं को अपील करते हुए मार्गदर्शन दिया गया कि पुस्तक को अपना मित्र बनाकर जीवन मे आगे बढे. मौके पर बिधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि पुस्तकालय का सही उपयोग अपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए करे , सदैव सीखने की मंशा रखनेवाला व्यक्ति जीवन मे सदा प्रगति करता है.















