Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाबासाहेब की 132वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

Bharattv.News: औरंगाबाद:आज दिनांक- 14 अप्रैल 2023 को जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर समाहरणालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इसके अलावा राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, सिलार, औरंगाबाद एवं राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास औरंगाबाद के परिसर में बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर इन वरीय पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसके बाद अपर समाहर्ता द्वारा छात्रावास में उपस्थित छात्राओं से मुलाकात की गई एवं छात्रावास में आवासित सभी छात्राओं से पूरी लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।