
BHARATTV.NEWS: रूपनारायनपुर: बंगाल चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को एक नई योजना लॉन्च की है। जिसका नाम रखा गया है ‘ ” बंगला निजेर मेके चाय”” यानी बंगाल के लोग अपनी धरती की बेटी को चाहते हैं। आसनसोल लोकसभा के बराबनी विधानसभा में सलनपुर तृणमूल कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
सचिव भोला सिंह, अध्यक्ष मु. अरमान, तापस बनर्जी, फाल्गुनी घांसी, आदि ने कहा कि हम किसी को विपक्ष नही मानते हैं। हम लोगो के हिट में अपने राज्य में विकास औऱ शांति चाहते हैं इस चुनाव में यही हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है।
हिन्दू राम मंदिर और देश भक्ति के सवाल पर पार्टी नेताओं ने इसे ड्रामा करार दिया औऱ कहा कि हम भी हिन्दू है औऱ सबका सम्मान करते हैं लेकिन बीजेपी से हमे देश भक्ति, राष्ट्र भक्ति औऱ हिन्दू भक्ति सीखने की जरूरत नही है वे इसी का व्यापार कर रहे हैं। वो ठेकेदार नही है देश औऱ हिन्दू का। तृणमूल सचिव बिजय सिंह उर्फ़ भोला सिंह ने भाजपा पर आरोप लगते हुए आगे कहा कि राममंदिर के नाम पर चंदे का भी दुरपयोग हो रहा है। report pankaj














