Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बहुजन क्रांति मौर्चा जामताड़ा युनिट से तेज किया जनजागृति अभियान

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: बहुजन क्रांति मोर्चा ने नारायणपुर प्रखण्ड के नोहथिया गांव में शिविर लगाकर जागृति कार्यक्रम का आगाज किया. ज्ञातव्य हो कि जहाँ राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा ने जातिगत जनगणना के लिए जागरुकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है वहीं बहुजन क्रांति मोर्चा साथ आकर गांव गांव में जनजागृति का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. नोहथिया गांव में कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से रोहित दास के प्रयासों से सैकड़ों ग्रामीण ने कार्यक्रम में उपस्थित दिखाई. मान्यवर जयप्रकाश मंडल और रोहित दास द्वारा ग्रामिणो को मूलनिवासी नायकों के संघर्षों को बताया गया साथ ही कितने संघर्षों के बाद संविधान अस्तित्व में आया और मूलनिवासी को हक अधिकार मिले ईसपर चर्चा हुई. मूलनिवासी विचार धारा को लोगों के बीच फैलाने के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा लगातार सारे भारत में कार्यक्रम चला रहा है. जामताड़ा जिले में भी कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष दास, अशोक दास, बजरंगी दास, सुनील दास, किशोर मंडल, उपेंद्र, लखन, कलेश्वर, हरशेखर सचिन आदि उपास्थि थे।